वैश्य समाज के जनप्रतिनिधियों का सम्मान
कानपुर 2 जुलाई 2023, अखिल भारत वर्षीय अयोध्या वासी वैश्य महासभा एवं महाराजा मणि कुंडल सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित स्वजातीय व समस्त वैश्य समाज से उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में विभिन्न पदों पर विजयी प्रत्याशियों को सम्मानित करने हेतु एक भव्य अभिनंदन समारोह लाल बंगला,कानपुर स्थित "शिवप्रसाद गुप्ता बालिका इंटर कॉलेज" ओम पुरवा मे आयोजित किया गया.
संस्था के निदेशक उमाशंकर गुप्ता निदेशक महासभा, ने जानकारी देते हुए बताया कि हमने पूरे उत्तर प्रदेश के स्वजातीय व कानपुर नगर के विभिन्न क्षेत्रों से सर्व वैश्य समाज के विजयी जनप्रतिनिधियों को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया है. जहां अयोध्या वासी वैश्य समाज के आदिपुरुष महाराजा मणि कुंडल जी के आशीर्वाद स्वरूप "मणिकुंडल गौरव सम्मान" से अभिनंदन किया गया है.
कार्यक्रम में कानपुर नगर निगम के वैश्य समाज के पार्षदों के साथ - साथ अयोध्यावासी समाज के कर्वी नगरपालिका चेयरमैन श्री नरेंद गुप्ता, बांदा नगरपालिका अध्यक्ष मालती वासु गुप्ता, परसदे पुर नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कौशल, अजयगढ़ नगरपालिका अध्यक्ष सरोज गुप्ता के साथ साथ बांदा के सभासद श्री राकेश गुप्ता दद्दू, श्री आशीष गुप्ता, अतर्रा के सभासद श्रीमती सरिता गुप्ता , श्री विष्णु स्वरूप बड़कू भैया, गुरुसहाय गंज, अली गंज, उतरौला, बलरामपुर इत्यादि क्षेत्र के सभासदों का सम्मान किया गया.
समारोह में बांदा से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री रामचंद्र गुप्ता चंन्दी, युवा के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुरेश गुप्ता कान्हा, प्रदेश मंत्री श्री अजीत प्रकाश गुप्ता, श्री अंकित बासु चेयरमैन प्रतिनिधि, श्री आकाश गुप्ता अतर्रा से श्री अर्जुन प्रकाश गुप्ता, श्री एडवोकेट लवकुश गुप्ता ,श्री राम नरेश गुप्ता, श्री राज किशोर गुप्ता नगरपालिका अध्यक्षों के साथ राजकुमार कौशल, स्वप्निल गुप्ता, संतोष गुप्ता( मुलु भैया,) वीरेंद्र गुप्ता, राकेश गुप्ता,( गुड्डू,) आशीष गुप्ता, राजा बेटी, गीता कौशल माधुरी कौशल, यश गुप्ता, कुंती गुप्ता,अनुराधा (पार्वती), सरिता राजकिशोर गुप्ता, रमा देवी मुन्ना लाल गुप्ता, श्वेता दुर्गा गुप्ता, पवन गुप्ता, अरुण गर्ग, संतोष साहू, विकास साहू, अमित गुप्ता, अमित जैसवाल, विनोद गुप्ता, आदर्श गुप्ता, विकास जैसवाल, अभिषेक गुप्ता मोनू, एवं जितेंद्र कुमार को "मणि कुंडल गौरव" सम्मान से सम्मानित किया गया.
समारोह का संचालन उमाशंकर गुप्ता द्वारा किया गया.
इस अवसर पर महासभा के मुखपत्र "अवध वणिक" के नए अंक का विमोचन महासभा के महामंत्री सुनील गुप्ता एवं प्रधान संपादक उमाशंकर गुप्ता द्वारा अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ किया गया
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में "सांसद देवेन्द्र सिंह भोले" व "सत्य प्रकाश गुलहरे" , बांदा नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन श्री राजकुमार गुप्ता राज ने कहा कि वैश्य समाज सदैव राष्ट्र भक्त एवं सदाचारी रहा है. आजादी की लड़ाई में और आजादी के बाद राष्ट्र को वैभव शाली बनाने मे उनका महत्पूर्ण योगदान रहा है. भारतीय संस्कृति के रक्षक व पोषक के रूप में भी वैश्य समाज की भूमिका महत्वपूर्ण रहीं हैं. राजनीतिक भागीदारी राष्ट्रवाद को बल प्रदान करेगी.
निश्चय ही अतिशीघ्र भारतीय संस्कृति एवं हिन्दुत्व के पोषक के रूप में वैश्य समाज नई दिशा प्रदान करेगा.
सम्मान समारोह के आयोजन कर्ताओं मे सर्व श्री सिद्ध गोपाल प्रभाकर (राष्ट्रीय अध्यक्ष संस्थान) ,मनोज गुप्ता गुड्डू, सुशील गुप्ता, संत राम गुप्ता , रामसेवक गुप्त, प्रदीप गुप्ता, शक्ति स्वरुप गुप्ता, अमित कौशल, दुर्गाप्रसाद गुप्ता (पार्षद) , शिवप्रसाद गुप्ता, रमेश नेता एवं अन्य स्वजातीय उपस्थित रहे.
18 सितम्बर 2022 दिन रविवार को सिंधु धर्मशाला में कार्यक्रम उल्लास पूर्वक संपन्न हुआ।