Date 25/09/2022 8.00 PM वर्चुअल बैठक:
अखिल भारतवर्षीय श्री अयोध्यावासी वैश्य महासभा के पदाधिकारियों की कल दिनांक 25 सितंबर को श्री राजेश गुप्ता जी की अध्यक्षता में वर्चुअल बैठक में बरेला छत्तीसगढ़ के श्री हरितोषन जी ने श्री राम स्तुति व समाज संगठन पर स्वरचित की प्रस्तुति व सभी के परिचय के साथ निम्नलिखित अनुमोदन किया गया:
महासभा के महामंत्री श्री सुनील जी ने शपथग्रहण समारोह व बैठक की कार्यवाही प्रस्तुत की। सभी पदाधिकारियों ने समारोह के आयोजन की प्रशंसा करते हुए कार्यवृत्त का अनुमोदन किया।
महासभा के कोषाध्यक्ष श्री दीपचंद गुप्ता ने शपथ ग्रहण कार्यक्रम ने आय-व्यय प्रस्तुत किया। शपथग्रहण कार्यक्रम में सदस्यता शुल्क व अनुदान के रूप में कुल प्राप्ति 58515.00 हुई जबकि कुल व्यय 114429.00 है। अनुमोदन के साथ सभी पदाधिकारियों ने अधिक व्यय की सदस्यता व अनुदान से भरपाई करने की सहमति दी।
सभी पदाधिकारी ऑनलाइन व सम्पर्क कर सदस्यता अभियान सतत् चलाने का संकल्प लिया।
अवधवणिक समाचारपत्र के निरंतर प्रकाशन हेतु क्षेत्रीय प्रतिनिधि का दायित्व सभी पदाधिकारी निर्वहन करेंगे। सामाजिक समाचार फोटो सहित सीधे संपादक श्रीमती अनामिका जी को प्रेषित करेंगे। आगामी अवधवणिक समाचारपत्र के अंक में विज्ञापन प्रकाशित करने की दरें संपादक मंडल द्वारा शीघ्र घोषित की जायेगी।
आई टी प्रकोष्ठ के श्री मुकेश रूपलाल जी व श्री सुनील जी वेबसाइट समग्र अयोध्यावासी वैश्य समाज के लाभार्थ बनाने के निरंतर प्रयास को साझा किया। सभी पदाधिकारियों व सदस्यों से अनुरोध किया गया कि वेबसाइट के लिए हमारी धरोहरों, प्रतिभाओं व स्थानीय सामाजिक कार्यक्रमों की फोटो सहित जानकारी सीधे संयोजक श्री सुनील जी को वेबसाइट में दिये मेल अथवा उनके व्हाट्सएप नं पर उपलब्ध करा सकते हैं।
श्रीमती सारिका जी ने बताया कि जबलपुर में 29 सितंबर को सामाजिक जनों के द्वारा नवरात्र महोत्सव में गरबा का आयोजन किया गया है। श्रीमती उषा जी ने बताया कि भोपाल में भी शीघ्र कार्यक्रम का आयोजन की सूचना दी जाएगी।
नवयुवक संघ के महामंत्री श्री वेद प्रकाश जी ने युवाओं के लिए कार्यक्रम करने हेतु चर्चा की इसपर निर्णय लिया गया कि आगामी 1 व 2 अक्टूबर को युवक-युवती वर्चुअल परिचय सम्मेलन किया जायेगा। यह वर्चुअल सम्मेलन सामाजिक युवक-युवतियों की प्रतिभा जानने के साथ उनके वैवाहिक संबंध बनाने में अभिभावकों को सहायक हो सकता है।
अंत में सभी 35 उपस्थित पदाधिकारियों का धन्यवाद व अभिवादन के साथ बैठक समाप्त घोषित की गई।